Monday, June 13, 2016

मुद्राराक्षस जी की आकस्मिक निधन से देश के बहुजन जनता को बहुत बड़ी छति पहुंची है ,

Shrawan Kumar Paswan

मुद्रा राक्षस अब नहीं रहे ! श्रद्धांजलि !!

मुद्राराक्षस जी की आकस्मिक निधन से देश के बहुजन जनता को बहुत बड़ी छति पहुंची है ,
इनका जन्म लखनउ ने निकट बेहट में 1931 में हुआ था,
ज्ञानोदया के सहायक सम्पादक 1955 से 1958 तक रहे ,कलकत्ता से निकलने वाली अनुवरता के सम्पादक 1959 से 1961 तक रहे आल इंडिया रेडियो में एडिटर ,स्क्रिप्ट के काम किये 1962 से 1976 तक। बहुत सारे सामाजिक न्याय के लिए किताबें और लेखों को इन्होने लिखा। 
आज 83 साल की उम्र में निधन से देश के मूलनिवासी को भरी छति पहुंची है जिसकी भरपाई करना संभव नहीं।
भावभीनी श्रदांजलि !!

No comments:

Post a Comment