Total Pageviews

THE HIMALAYAN DISASTER: TRANSNATIONAL DISASTER MANAGEMENT MECHANISM A MUST

We talked with Palash Biswas, an editor for Indian Express in Kolkata today also. He urged that there must a transnational disaster management mechanism to avert such scale disaster in the Himalayas. http://youtu.be/7IzWUpRECJM

THE HIMALAYAN TALK: PALASH BISWAS TALKS AGAINST CASTEIST HEGEMONY IN SOUTH ASIA

THE HIMALAYAN TALK: PALASH BISWAS TALKS AGAINST CASTEIST HEGEMONY IN SOUTH ASIA

Twitter

Follow palashbiswaskl on Twitter

Friday, August 14, 2015

हस्तक्षेप.कॉम लोकतंत्र में अराजकता


हस्तक्षेप.कॉम लोकतंत्र में अराजकता
समाचार     प्रमुख समाचार

नागा अपनी तकदीर के खुद मालिक होंगे

हेब्रान (नागालैंड) ! नेशनल सोशलिस्ट कौंसिल ऑफ नागालैंड (एनएससीएन-आई एम) के महासचिव टी. मुइवा ने शुक्रवार को कहा कि उनके संगठन ने नागा लोगों की संप्रभुता और सभी नागा बहुल इलाकों को मिलाकर ग्रेटर नागालैंड बनाने की मांग नहीं छोड़ी है।

जेल जाने से बची राधे माँ

मुंबई ! विवादों से घिरी स्वयंभू साध्वी सुखविंदर कौर उर्फ राधे मां को बंबई उच्च न्यायालय से अग्रिम जमानत मिल गई है। राधे मां को 30,000 रुपये के निजी मुचलके पर दो हफ्ते के लिए अग्रिम जमानत दी गई। मतलब यह कि अब कम से कम अगले दो हफ्ते तक उन प�

मिस्त्र में लू के थपेड़ों से 87 की मौत

काहिरा ! मिस्र में भीषण गर्मी और लू के थपेड़ों के कारण 87 लोगों मौत हो गई और 302 लोग अस्पताल में भर्ती हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। लू के कारण गुरुवार को 11 लोगों की जान चली गई जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 87 ह�

824 पुलिसकर्मियों को पुलिस पदक

नयी दिल्ली ! केन्द्रीय और राज्य पुलिस बलों के 824 कर्मियों को स्वतंत्रता दिवस पर पुलिस पदकों के लिए चुना गया है। आज यहां जारी आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार चार पुलिसकर्मियों को राष्ट्रपति के वीरता पदक , 149 को पुलिस वीरता पदक, 76 को विशि

दाउद, लखवी, सईद को फांसी पर लटकायें मोदी - तोगडिया

अहमदाबाद ! विश्व हिन्दू परिषद के अध्यक्ष प्रवीण तोगडिया ने आज कहा कि भारत को पाकिस्तान की ओर से सीमा पर किये जा रहे युद्धविराम के उल्लंघन का मुंहतोड जवाब देना चाहिए। अाक्रामक विहिप नेता ने, जो यहां अपने संगठन के अखंड भारत दिवस सम��

सायना सेमीफाइनल में,कांसा पक्का

जकार्ता ! भारतीय बैडमिंटन स्टार और दूसरी वरीयता प्राप्त सायना नेहवाल ने सांसों को रोक देने वाले बेहद रोमांचक मुकाबले में चीन की वांग यिहान को तीन गेमों में शुक्रवार को 21-15,19-21,21-19 से हराकर विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में

ईरान से संबंधों को उच्च प्राथमिकता देता है भारत : मोदी

नई दिल्ली ! भारत दौरे पर आए ईरान के विदेश मंत्री जावेद जरीफ ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। मोदी ने उनसे कहा कि ईरान से संबंधों को भारत उच्च प्राथमिकता देता है। प्रधानमंत्री कार्यालय से जारी एक बयान में कह

सानिया को खेल रत्न की पुष्टि, श्रीजेश, रोहित, जीतू को मिलेगा अर्जुन पुरस्कार

नई दिल्ली ! केंद्रीय खेल मंत्रालय ने शुक्रवार को दिग्गज टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा को देश के सर्वोच्च खेल सम्मान राजीव गांधी खेल रत्न से सम्मानित किए जाने की पुष्टि की। मंत्रालय ने इसके अलावा क्रिकेट स्टार रोहित शर्मा, हॉकी गो�

किसानों की अनदेखी कर रही भाजपा सरकार : पवार का आरोप

पवार ने कहा, "प्रधानमंत्री कुछ नहीं बोले। बोलना तो छोड़िए, इतने दिनों तक वह संसद से गैरहाजिर रहे।" उन्होंने कहा, "महाराष्ट्र में लोगों ने सरकार बदलने के लिए मतदान किया था। अब, कोई नहीं जानता कि सरकार कहां जा रही है। सरकार को सूखे की ��

पाकिस्तानी अखबार ने पूछा- क्यों बना था पाकिस्तान?

अपने अल्पसंख्यकों की रक्षा नहीं कर सका पाकिस्तान।... पाकिस्तान के हरे झंडे में अल्पसंख्यकों का प्रतीक कहा जाने वाला सफेद रंग बीते दशकों में कई बार इनसानों के लहू से लाल हो चुका : पाकिस्तानी दैनिक
अभिमत    आलेख

भारत में पारम्परिकता बनाम आधुनिकता

इंदिरा मिश्र : भारत देश के निवासियों का रहन-सहन सदियों की परम्पराओं के उपरान्त परिभाषित हुआ है। उसमें अपनी बुराईयां भी हैं, और अच्छाइयां भी

तदबीर से ही सुधरेगी गंदगी की तस्वीर

ऋतुपर्ण दवे : तदबीर से बिगड़ी हुई तकदीर बना ले, अपने पे भरोसा है तो एक दांव लगा ले।Ó... कुछ इसी अंदाज में बीते 2 अक्टूबर से पूर्ववर्ती यूपीए सरकार का 'निर्मल भारत अभियानÓ वर्तमान एनडीए सरकार की महत्वाकांक्षी योजना 'स्वच्छ भारत अभियानÓ

लालू-नीतीश गठबंधन में कांग्रेस

उपेन्द्र प्रसाद : बिहार का कथित महागठबंधन अब एक और बाधा को पार कर चुका है, हालांकि अब इसे महागठबंधन कहना किसी भी रूप में उचित नहीं। इसका कारण यह है कि इस गठबंधन से नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी बाहर हो चुकी है।

सरकार बनाम संस्थाएं

ललित सुरजन : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 15 अगस्त 2014 को लालकिले की प्राचीर से पहिले उद्बोधन में अन्य घोषणाओं के बीच दूरगामी परिणामों वाली एक बड़ी घोषणा योजना आयोग को समाप्त करने की थी। इस 15 अगस्त को भी क्या वे ऐसी कोई चौंकाने वाली घो��

स्वाधीनता की महायात्रा

एल.एस. हरदेनिया : असठवें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर यदि हम अभी तक की महायात्रा का मूल्यांकन करते हैं तो हमारे मस्तिष्क में गरीबी, भुखमरी, निरक्षरता, स्वास्थ्य सेवाओं का अभाव और कमजोर वर्ग के लोगों को इज्जत के साथ न रहने की स्थितिया��

संसद: काम नहीं तो वेतन नहीं

कुलदीप नैय्यर : करीब 12 साल पहले मैं राज्यसभा का सदस्य था। किसी न किसी मुद्दे को लेकर सदन के कामकाज में बाधा पैदा की जाती थी। छह साल के अपने कार्यकाल में मैंने देखा कि कंाग्रेस और भारतीय जनता पार्टी, दोनों इसके लिए एक-दूसरे से होड़ ले

रोजगार सृजन की नीति

डॉ. भरत झुनझुनवाला : वित्त मंत्रालय द्वारा प्रकाशित इकानोमिक सर्वे के अनुसार वर्ष 2009 से 2012 में प्रति वर्ष संगठित क्षेत्र में मात्र 5 लाख रोजगार का सृजन हुआ है। हमारे श्रम बाजार में प्रति वर्ष एक करोड़ युवा प्रवेश कर रहे है । पुराना ब

हंगामे से संसद के समय बर्बादी के दो पहलू

डॉ. हनुमन्त यादव : संसद का वर्तमान संक्षिप्त मानसून सत्र बिना किसी ठोस कामकाज के समाप्त होने जा रहा है। अच्छा ही हुआ कि यह सत्र 18 दिवसीय था, यदि यह 30 दिनों का भी होता तो भी कांग्रेस व कुछ अन्य विपक्षी पार्टियों के तेवरों को देखते हुए 30

मंदिरों में बढ़ते हादसे

प्रमोद भार्गव : देश के मंदिर और धार्मिक मेलों में जानलेवा हादसे लगातार बढ़ रहे हैं। श्रद्धालु पुण्य लाभ कमाने के फेर में आकस्मिक मौतों की गिरफ्त में आ रहे हैं। इस क्रम में नया हादसा झारखंड के देवधर में स्थित बाबा बैजनाथ धाम मंदिर �

लोकतंत्र में अराजकता

प्रभाकर चौबे : इस समय अपना देश घोर अराजक स्थिति से गुजर रहा है। आगे कितनी अराजकता से सामना करना होगा, यह पूरी तरह से कुछ कहा नहीं जा सकता लेकिन इसका अंदाज तो लगाया ही जा सकता है। देश में बुर्जुआ दलों के बीच सत्ता की लड़ाई यूं ही चलती र
--
Pl see my blogs;


Feel free -- and I request you -- to forward this newsletter to your lists and friends!

No comments:

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

PalahBiswas On Unique Identity No1.mpg

Tweeter

Blog Archive

Welcome Friends

Election 2008

MoneyControl Watch List

Google Finance Market Summary

Einstein Quote of the Day

Phone Arena

Computor

News Reel

Cricket

CNN

Google News

Al Jazeera

BBC

France 24

Market News

NASA

National Geographic

Wild Life

NBC

Sky TV