झूट बोलता है उत्तराखण्ड का अपर मुख्य सचिव, समाज कल्याण एस० राजू !
समाचार पत्र में छपे अपर मुख्य सचिव, समाज कल्याण एस० राजू का बयान है कि :-
"अभी मेरी जानकारी में यह मामला नहीं है । अगर इतने लंबे समय तक बजट का उपयोग नहीं हुआ है तो यह गंभीर मामला है । मामले की जानकारी की जाएगी और किसी तरह की गड़बड़ी है तो जांच की जाएगी ।"
एस० राजू द्वारा यह जनता और खबरनवीसों को बेवकूफ समझते हुए जानबूझकर बोला गया सफ़ेद झूठ है, एस० राजू को इस मामले की पुरी-पुरी जानकारी है, क्योंकि उनके द्वारा ही इस मामले में स्वास्थ विभाग द्वारा वापस की गयी 80.00 लाख रूपये की धनराशी को विभागीय खाते में जमा करने के आदेश जारी किये गए थे !
यह मामला इतना छोटा भी नही है, कि जितना समझाया जा रहा है, राज्य के समाज कल्याण विभाग में हो रहे सिलसिलेवार घोटालों की तो यह बानगी भर है, यहाँ तो करोड़ो-अरबो के घोटाले, सही जांच होने का इन्तजार में कतारबद्ध है !
लेकिन करें कौन, विभागीय मंत्री सुरेन्द्र राकेश चिकित्सा शैया पर लाचार पड़े है और मुख्यमंत्री हरीश रावत शीत निद्रा से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं !
ऐसे में कौन करेगा कार्यवाही सिवाय कोर्ट के ?
No comments:
Post a Comment