Total Pageviews

THE HIMALAYAN DISASTER: TRANSNATIONAL DISASTER MANAGEMENT MECHANISM A MUST

We talked with Palash Biswas, an editor for Indian Express in Kolkata today also. He urged that there must a transnational disaster management mechanism to avert such scale disaster in the Himalayas. http://youtu.be/7IzWUpRECJM

THE HIMALAYAN TALK: PALASH BISWAS TALKS AGAINST CASTEIST HEGEMONY IN SOUTH ASIA

THE HIMALAYAN TALK: PALASH BISWAS TALKS AGAINST CASTEIST HEGEMONY IN SOUTH ASIA

Twitter

Follow palashbiswaskl on Twitter

Tuesday, August 6, 2013

उज्जैन में न्यूज कवरेज के दौरान फोटोग्राफरों पर हमला, सिर फोड़ा, हाथ तोड़ा, कैमरे नष्ट किए Print Email

सुख-दुख...

उज्जैन में शनिवार शाम 4 बजे हरिफाटक चौराहे पर दो गाड़ियों के बीच हुई टक्कर के बाद विवाद पैदा होने और विवाद के दौरान गाड़ियों में आग लगाने की सूचना मिलने पर खबर को कवर करने पहुंचे इलेक्ट्रानिक मीडिया के कैमरामैन ओर फोटोग्राफरों की खुद की जान आफत में पड़ गई. उग्रता फैला रहे और गाड़ियों में तोड़फोड़ कर आग लगा रहे एक पक्ष के लोगों ने फोटो खींच रहे मीडियाकर्मियों को पर हमला बोल दिया. कैमरामैनों के कैमरे छीन कर तोड दिए और तीन कैमरामैनों के साथ जमकर मारपीट की.

देश के जाने माने दलित चिंतक और अंबेडकरवादी लेखक कंवल भारती को जमानत मिल गई. उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार करने के बाद कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें जमानत दे दी गई. फेसबुक पर लिखने के कारण गिरफ्तार किए गए कंवल भारती के प्रकरण ने तूल पकड़ लिया है. लोग इस गिरफ्तारी के पीछे आजम खां का हाथ मान रहे हैं.

इंदौर। राज्य शासन के जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रारंभ की गई पत्रकार श्रद्धानिधि योजना के अंतर्गत शुक्रवार को इंदौर प्रेस क्लब में गरिमापूर्ण समारोह का आयोजन किया गया। महापौर कृष्णमुरारी मोघे ने जिले के 10 वरिष्ठ पत्रकारों को २५-२५ हजार रुपए के श्रद्धानिधि के चेक तथा सम्मान पत्र प्रदान कर उनके द्वारा मध्यप्रदेश में पत्रकारिता के क्षेत्र में सुदीर्घ सेवा एवं अमूल्य योगदान के लिए सम्मानित किया।

Soumitra Roy : अभी थोड़ी देर पहले दैनिक भास्‍कर से एक धमकी भरा फोन आया। 09953439070 से लीगल सेल के कोई सज्‍जन मुझे धमका रहे थे कि गंदगी फैलाना बंद करो। पत्रकार हो तो पत्रकारिता करो। संदर्भ जेएनयू मामले में भास्‍कर की पोर्न पत्रकारिता के खिलाफ जबर्दस्‍त मुहिम के समर्थन को लेकर है। इस मुहिम को छेड़ने वाले समर अनार्य के एक मेल का भी इस सज्‍जन ने हवाला दिया। अभी मेरी समर से बात हुई, जिसमें उसने कहा कि ऐसा कोई मेल उस सज्‍जन को भेजा ही नहीं गया। यह इसी मुहिम का नतीजा है कि भास्‍कर बैकफुट पर है और धमकी देने का काम कर रहा है।

भोपाल के पत्रकार सौमित्र राय के फेसबुक वॉल से.

इंदौर से खबर है कि भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के नेता कमाल खान के पुत्रों व नौकरों द्वारा मीडियाकर्मियों से मारपीट के केस में गत 29 जुलाई को 'राजीनामा' होने से इंदौर के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एमके सैनी ने केस को खत्म कर दिया। मिली जानकारी के मुताबिक 14 अप्रैल 2013 को सहारा समय चैनल के रिपोर्टर भालचंद गर्दे राजबाड़ा पर कमाल भाई द्वारा आयोजित स्वागत समारोह के दौरान कथित रूप से बिजली चोरी किए जाने के शॉट बना रहे थे।

जाने माने दलित चिंतक और अंबेडकरवादी लेखक कंवल भारती के बारे में सूचना आ रही है कि रामपुर में उन्हें यूपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. यह सूचना कंवल भारती के फेसबुक वॉल पर किन्हीं विद्या भूषण रावत नामक सज्जन ने शेयर की है. उन्होंने लिखा है कि पुलिस ने ऐसा इसलिए किया क्योंकि कंवल भारती फेसबुक पर दुर्गा शक्ति नागपाल के पक्ष में लगातार लिख रहे थे और प्रदेश सरकार की आलोचना कर रहे थे.

Nadim S. Akhter :  न्यूज रूम किसी सीनियर के मुंह से सुना था कि पत्रकारिता में 3C बिकता है...यानी Crime, Cricket और .... वैसे "C" से अंग्रेजी के बहुत शब्द लिखे जा सकते हैं...एक और वरिष्ठ ने कहा था, अपने से वरिष्ठ पत्रकार खुशवंत सिंह को quote करते हुए कि खुशवंत साहब का कहना था कि वो नंगी आदिवासी महिलाओं की तस्वीरें इसिलए छापते हैं कि इससे रिस्पॉन्स अच्छा मिलता है...

प्रतिदिन पहले पेज पर वूमन च्वॉइस और महिलाओं की तरफदारी करती खबरें प्रकाशित करने वाले दैनिक भास्कर के मैनेजमेंट और सिपहसालारों ने अपनी ही टीम की महिला कर्मियों को उपेक्षित कर दिया है। पुरुषों का जहां 2 से 5 हजार तक की वेतन वृद्धि की गई है, वहीं महिलाओं को ठेंगा दिखा दिया। मैनेजमेंट में अच्छा दखल रखने वाले वरिष्ठों ने तो खुद का इंक्रीमेंट कराने के साथ ग्रेड भी बढ़ा लिया।

Yashwant Singh : सोच रहा हूं 'जानेमन जेल' किसको समर्पित करूं? जैसा अन्य लेखक करते हैं, किताब समर्पण का काम, वैसा मैं भी काम करना चाहता पर कायदे का कोई आदमी नहीं मिल रहा कि उसके नाम समर्पण करूं. माता पिता पत्नी बच्चों में से कोई इस लायक नहीं कि उनके बारे में अच्छा अच्छा लिखते हुए कहूं कि इनके बगैर किताब संभव नहीं था, इसलिए इनको समर्पित.. बचे, दोस्त मित्र तो ये साले ज्यादातर काम लगाने वाले हैं, दारू मुर्गा मेरे साथ थोड़ेंगे और मुश्किल वक्त आते ही पार्टी बदल लेंगे, इसलिए इनके नाम तो कतई नहीं..

Samar Anarya : मेरे दोस्तों में तमाम वकील शामिल हैं. उनसे सीधा सवाल है कि क्या वे जहाँ भी हैं गोंडा में या गोंडिया में, बस्ती में या बस्तर में.. भास्कर की पोर्न पत्रकारिता के खिलाफ याचिकायें दायर नहीं कर सकते क्या? उस देश में जिसमे शिल्पा शेट्टी और रिचर्ड गेरे के चुम्बन के खिलाफ याचिकायें दायर हो जाती हों आप इतना भी नहीं कर सकते तो व्यर्थ है आपका वकील होना...

: (संस्मरण - पार्ट 2) : श्याम सुंदर आचार्य के प्रकोष्ठ से निकल कर मैंने दफ्तर के नीचे थडी पर चाय पी और फिर राजस्थान विश्वविद्यालय की ओर चल पड़ा, जहाँ से मेरी कई विगतस्मृतियाँ जुडी थीं और जहाँ से मुझे हॉस्टल की मेस का बिल समय पर न देने के कारण फिर से दिल्ली का रुख करना पड़ा था. यहाँ (दिल्ली में) नवभारत टाइम्स के प्रधान संपादक राजेन्द्र माथुर मेरे पिता के पुराने मित्र और परिचित थे. इस बार मैंने उन्हें कहा कि मैं रिसर्च का काम छोड़ कर दिल्ली ही चला आया हूँ, और अब पूरी तरह से उनके सुपुर्द हूँ.

Scribe booked for stalking student : HYDERABAD : The Cyberabad police registered a case against a journalist of vernacular news channel for allegedly harassing a second year B.Pharma student. The girl's family told Medchal police that the journalist, Shashank Reddy, was accosting her everyday while she was returning home and forcing her to give her mobile phone number.

Abhishek Srivastava : दिल्‍ली के पत्रकार और इनकी यूनियनें राजनीतिक रूप से कितनी कूपमंडूक हैं, उसका एक उदाहरण। यह असंवैधानिक घोषणा एनयूजे और डीजेए नाम की पत्रकार यूनियनों ने की है कि वे पत्रकारों के लिए आधार कार्ड बनाने का शिविर लगाएंगी। ध्‍यान रहे कि वित्‍त पर संसदीय समिति के अध्‍यक्ष यशवंत सिन्‍हा ने सरकार को 2011 के अंत में सौंपी रिपोर्ट में यूआईडीएआई विधेयक को खारिज कर दिया था (164.100.47.134/lsscommittee/Finance/42%20Report.pdf)। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट की एक बेंच ने आधार संख्‍या पंजीकरण के खिलाफ यूआईडीएआई, वित्‍त मंत्रालय और योजना आयोग को पिछले साल नवंबर में नोटिस दिया था कि यह काम संसदी प्रावधानों का उल्‍लंघन है।

लखनऊ। भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) की अधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल का निलम्बन वापस लेने की मांग को लेकर रविवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पत्रकार सड़क पर उतर आए। हिन्दी पत्रकार एसोसिएशन के सदस्य हजरतगंज स्थित गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने के लिए निकले। लेकिन रास्ते में पुलिस ने उन्हें रोक लिया। इस दौरान एसोसिएशन के सदस्यों और अधिकारियों के बीच तीखी झड़प भी हुई। बाद में प्रदर्शन कर रहे सदस्यों ने दुर्गा का निलम्बन वापस लेने के लिए मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा।

पिछले दो दशकों में हिंदी पत्रकारिता की दुनिया काफी बदल गई है। नवऔपनिवेशिक साम्राज्यवाद इस बदलाव के मूल में है। अख़बार आज उत्पादों का ऐसा 'मेनू' हैं, जो तक़रीबन हर वर्ग और हर इलाक़े में पहुंचकर लोगों में इन उत्पादों का बाज़ार बनाने में लगे हैं और खुद भारी खपत वाले एक उत्पाद में बदल गए हैं। पिछले दो दशकों की हिंदी पत्रकारिता को भीतर से जानने के लिहाज़ से एक नकारात्मक पर ज़रूरी किताब हाल ही में आई है- शिला पर आख़िरी अभिलेख (संपादक - निर्मलेंदु, प्रकाशक- अर्ध्‍य प्रकाशन, पो- रहड़ा, सारदापल्ली, पूर्व, 24 परगना, उत्तर, प. बंगाल)।

आज है पांच अगस्त... आज मशहूर कवि, संपादक और प्रोफेसर वीरेन डंगवाल 66 बरस के हो गए. वीरेन डंगवाल के मित्रों और प्रशंसकों ने उनके सम्मान में आज शाम पांच बजे दिल्ली में आईटीओ के करीब बाल भवन के बगल में स्थित हिंदी भवन में तृतीय तल पर एक कार्यक्रम रखा है. मिलने-मिलाने, चाय पीने-बतियाने और कविता-संस्मरण सुनने-सुनाने का. आप भी इसमें आमंत्रित है. वक्त चुराइए और शाम पांच बजे हिंदी भवन पहुंचिए. वीरेन डंगवाल के साथ कुछ वक्त बिताइए. इस मौके पर देश के कई नामी साहित्यकार, कवि, पत्रकार मौजूद रहेंगे.

औरंगाबाद। राष्ट्रीय सहारा दैनिक) के गोह प्रखंड संवाददाता कुंदन पाठक का गुरुवार की शाम निधन हो गया। उनकी तबीयत अचानक खराब हो गई थी, जिसके चलते उनका निधन हो गया। वे विगत दो वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय थे और उन्होंने समाज के सभी वर्गों में अपनी लोकप्रियता की एक अलग छाप छोड़ रखी थी।

एक शाम को मुझे कुछ ज्यादा ही अन्यमनस्क देख माथुर बाबा मुझे साथ ले जाने लगे. पर उस वक्त मुझे बगल में ही काका कालेलकर के आश्रम "सन्निधि" जाकर राधा कृष्ण बजाज उर्फ भाया जी के लिए गाय का दूध ले जाना था. मैंने उनसे बताया तो उन्होंने कहा- मुझे भी वहीँ जाना है. क्यों जाना है, यह भला मै कैसे पूछता.

: (संस्मरण - पार्ट 1) :आलोक मेहता से भयंकर और सार्वजनिक झगड़ा होने एक बाद मेरा पटना में रहना असंभव सा हो गया. वह मुझे वहां से खदेड़ने की जुगत में लग गए. मुझे नौकरी से निकाल बाहर करना मुश्किल ही नहीं, नामुमकिन भी था, क्योंकि प्रधान संपादक राजेन्द्र माथुर का मुझ पर वरदहस्त था.

वाराणसी के मिर्जामुराद थानान्तर्गत रूपापुर में 2 अगस्त को शाम में बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए कांवरियों का एक जत्था डीजे बजाते हुए पहुंचा. यहां पुलिस ने उन्हें रोक लिया तथा डीजे बंद करा दिया. इसके बाद कांवरिया उत्पात मचाने लगे तथा दर्जनों वाहनों में तोड़ फोड़ कर आग लगा दिया. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस तथा मीडिया के लोग भी मौके पर पहुंचे. इसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज करना शुरू कर दिया. हद तो तब हो गयी जब पुलिस वाले ग्रामीणों को पीटने लगे तथा महिलाओं से अभद्रता करने लगे.

Dhiraj Kulshreshtha : जयपुर की न्यू पत्रकार कालोनी योजना एक बार फिर अटक गई है... गहलोत सरकार ने साढे चार साल इन्तजार कराने के बाद आवंटन की लाटरी निकाली थी, लेकिन जेडीए ने उसके पट्टे जारी नहीं किए... नियमानुसार 30 दिन में पट्टे जारी नहीं होने पर आवंटन स्वत: रद्द हो जाता है.. इधर मामला कोर्ट में पहुंच गया है, यानी कि गई भैंस पानी में......ऐसा पहली बार हुआ .....राजस्थान में.

मेरठ और उत्तराखंड से प्रकाशन का दावा करने वाला दैनिक जनवाणी समाचार पत्र पत्रकारीय शोषण की मिसाल बनता जा रहा है। दरअसल अखबार निकालने से पहले जनवाणी अखबार का प्रबंधन रियल स्टेट, पेट्रोलियम, होटल व एक स्कूल का संचालन करते आ रहे हैं। इसमें भी तमाम तरह के फर्जीवाडे किए गए हैं, जिनका खुलासा अगली कड़ियों में होगा। इसलिए प्रबंधन के लोगों का रवैया भी पत्रकारों के साथ वही मजदूरों की तरह पेश होने वाला रहा। संस्थान की शुरुआत से ही पत्रकारों को क़ड़वे अनुभव होने शुरू हो गए। जो लंबे-चौड़े दावे जनवाणी के प्रबंधन ने किए थे, समय के साथ वह हवाई साबित होते गए।

सुप्रीम कोर्ट ने नीरा राडिया के औद्योगिक घरानों के प्रमुखों, नेताओं और दूसरे व्यक्तियों की टैप की गई बातचीत से मिली जानकारी के आधार पर पांच साल तक कोई कार्रवाई नहीं करने पर गुरुवार को आयकर विभाग और केंद्रीय जांच ब्यूरो को आड़े हाथ लिया।

मुबारकपुर (आजमगढ़) : जिला मुख्यालय से काम निबटाकर घर जाते समय बाइक सवार बदमाशों ने गुरुवार की शाम पत्रकार को गोली मारा। संयोगवश पत्रकार बाल-बाल बच गए। इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास का रिपोर्ट दर्ज किया है। मुबारकपुर थाना क्षेत्र के अतरडीहा गाव निवासी पत्रकार दिनेश मौर्य उर्फ बबलू पुत्र चंद्रभूषण मौर्य गुरुवार की शाम सात बजे बाइक द्वारा जिला मुख्यालय से काम निबटाकर घर जा रहे थे। बाइक पर उनके साथ एक व्यक्ति बैठे थे।

प्रतिभा है तो छोटी उम्र में भी वो मुकाम हासिल हो जाता है, जिसे पाने के लिए लोग ताजिंदगी तरसते रहते हैं. 4 रीयल न्यूज के सीईओ यश मैहता की लाडली नन्ही परी आयुषि मैहता ने अपनी प्रतिभा से वो मुकाम हासिल किया है, जिसे सुनकर कोई भी दांतों तले ऊंगली दबा ले. न्यूज चैनलों की दुनिया में तेजी से अपनी जगह बना रहे 4 रीयल न्यूज चैनल की चाइल्ड एंकर आयुषि मैहता ने अपनी काबिलियत के दम पर बड़े बड़ों से अपना लोहा मनवाया है.

जौनपुर में कुछ रोज पहले पुलिस अधीक्षक की प्रेस ब्रीफिंग के दौरान दो कथित वरिष्ठ कहे जाने वाले पत्रकार आपस में ही भिड़ गए। शुरुआत हुई पुलिस के खिलाफ शिकायतनामा से, लेकिन जल्दी ही एक-दूसरे की मां-बहन को अनावश्यक तौर पर तोल डालने की कवायद शुरू कर दी गयी। एक-दूसरे ने एक-दूसरे का जान से मारने की धमकी दी और बाद में तो एक पत्रकार ने पुलिस लाइंस में ही दूसरे पत्रकार के खिलाफ गाढ़ा लगाने का ऐलान कर दिया। बोले- इस आदर-फादर को तो आज ही निपट लूंगा।

More Articles...

  1. वीरेन डंगवाल के 66वें जन्मदिन पर हिंदी भवन में पांच अगस्त को जुटान
  2. जेल में बंद आजतक, झांसी के रिपोर्टर को दो महीने बाद भी जमानत नहीं मिली
  3. रांची के पत्रकार संतोष दीपक गंभीर बीमारी के कारण अस्पताल में, आर्थिक मदद की अपील
  4. घटिया इनक्रीमेंट से भास्कर के मार्केटिंग वाले भी दुखी
  5. आज मीडिया समाज का अराजनीतिकरण कर रहा है : हिमांशु रंजन
  6. पत्रकार की गर्दन पकड़ी और कहा- 'तुम पागल हो क्या जो मेरे आगे-आगे चल रहे हो'
  7. प्रकाश हिंदुस्तानी जी, भगवान के लिए पत्रकारों को कोसना बंद करिए
  8. मोगा से पत्रकार को किया अगवा, पिटाई कर दिल्ली में फेंका
  9. 'देख तमाशा' में इस बार दूरदर्शन के क्रांतिकारी अफसर राजशेखर व्यास
  10. COURT ISSUES FRESH SUMMONS TO SAHARA, ITS CHIEF SUBRATA ROY
  11. ताकि कल कोई और डिंपल घुट-घुट कर मरने को विवश न हो
  12. बलात्कारी बाबा दविंदा नंद को दंड दिलाने पीड़िता पहुंची जंतर-मंतर, मीडिया सपोर्ट करे
  13. पेड न्यूज पर भोपाल में अफसरों की लगाई क्लास
  14. सहारा के नोएडा स्थित आफिस में करेंट से दो बच्चे बुरी तरह झुलसे
  15. सुब्रत राय को अवमानना के लिए छह माह की कैद हो : सेबी
  16. मुफ्त इलाज संबंधी शासनादेश जारी होने पर लखनऊ के पत्रकार नेताओं ने आभार जताया
  17. मोर्चा संभालो अपना, वीरेनदा!
  18. चापलूसी की हद, शिवपाल के चरणों में इटावा प्रशासन, रिपोर्टर को धमकी (देखें तस्वीरें)
  19. आईएएस दुर्गा के लिए आवाज उठाइए पर पत्रकार धनंजय को मत भूल जाइए
  20. पंचकूला में करोड़ों के प्लाट मुख्यमंत्री हुडडा के चहेतों को मिट्टी के भाव, इनेलो ने कहा लुटा देंगे हरियाणा को
  21. शिविर में सैकड़ों पत्रकारों के लर्निंग लाइसेंस बने और वाहन प्रदूषण की जांच हुई
  22. पत्रकार मुन्ने भारती को दिल्ली पुलिस के अफसरों ने सम्मानित किया
  23. आईएएस दुर्गा के सस्पेंसन पर आईपीएस अमिताभ ठाकुर की कविता शासन को आइना दिखाती है
  24. दुर्गा के निलंबन से मैं निजी तौर पर आहत और तकलीफजदा हूं : आईपीएस अमिताभ ठाकुर
  25. मंत्री शिवपाल और आईपीएस अजय मोहन की पोल खोलने वाले पत्रकार पर फर्जी मुकदमें

No comments:

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

PalahBiswas On Unique Identity No1.mpg

Tweeter

Blog Archive

Welcome Friends

Election 2008

MoneyControl Watch List

Google Finance Market Summary

Einstein Quote of the Day

Phone Arena

Computor

News Reel

Cricket

CNN

Google News

Al Jazeera

BBC

France 24

Market News

NASA

National Geographic

Wild Life

NBC

Sky TV