Total Pageviews

THE HIMALAYAN DISASTER: TRANSNATIONAL DISASTER MANAGEMENT MECHANISM A MUST

We talked with Palash Biswas, an editor for Indian Express in Kolkata today also. He urged that there must a transnational disaster management mechanism to avert such scale disaster in the Himalayas. http://youtu.be/7IzWUpRECJM

THE HIMALAYAN TALK: PALASH BISWAS TALKS AGAINST CASTEIST HEGEMONY IN SOUTH ASIA

THE HIMALAYAN TALK: PALASH BISWAS TALKS AGAINST CASTEIST HEGEMONY IN SOUTH ASIA

Twitter

Follow palashbiswaskl on Twitter

Wednesday, June 29, 2016

कर्मचारियों की सेलरी में करीब 23.6 फीसद का इजाफा मंजूर! कर्मचारी भविष्य निधि कोष संगठन (ईपीएफओ) ईटीएफ के जरिये शेयर बाजारों में अपेक्षाकृत अधिक अनुपात में धन निवेश करने के बारे में 7 जुलाई की बैठक में निर्णय। हर मंत्री पांच सौ करोड़ तक की परियोजना बेखटके मंजूर करें तो अबाध पूंजी की गंगा बहने लगेगी सर्वत्र! रेलवे कर्मचारियों ने हड़ताल की धमकी दी है। 11 जुलाई से हड़ताल में जाने का एलान। �


कर्मचारियों की सेलरी में करीब 23.6 फीसद का इजाफा मंजूर!

कर्मचारी भविष्य निधि कोष संगठन (ईपीएफओ) ईटीएफ के जरिये शेयर बाजारों में अपेक्षाकृत अधिक अनुपात में धन निवेश करने के बारे में 7 जुलाई की बैठक में निर्णय।

हर मंत्री पांच सौ करोड़ तक की परियोजना बेखटके मंजूर करें तो अबाध पूंजी की गंगा बहने लगेगी सर्वत्र!

रेलवे कर्मचारियों ने हड़ताल की धमकी दी है। 11 जुलाई से हड़ताल में जाने का एलान।




भारत में संसदीय प्रणाली का मजा यह है कि राजकाज में और नीतिगत फैसलों में संसद की कोई भूमिका नहीं है।


मतलब यह कि जनता के अच्छे दिन जब आयेंगे,तब आयेंगे, मंत्रालयों और मंत्रियों के दिन सुनहरे हैं और राजकाजा और राजधर्म की स्वच्छता पर मंतव्य राष्ट्रद्रोह भी हो सकता है,इसलिए यह कहना जोखिमभरा है कि अब हर मंत्री चाहे तो देश में कहीं भी नियमागिरि या बस्तर या दंडकारण्य में कहीं भी आदिवासियों के सीने पर या अन्यत्र कहीं भी समुद्र तट,अभयारण्य या उत्तुंग हिमाद्रिशिखर पर स्थानीय जनगण या स्थानीय निकायों की कोई सुनवाई किये बिना, पर्यावरण हरी झंडी के बिना, किसी संस्थागत मंजूरी के बिना,संसदीय अनुमति के बिना अबाध पूंजी की निरमल गंगा बहा सकते हैं और उस गंगा में हाथ धोने की आजादी भी होगी।

पलाश विश्वास

भारत में संसदीय प्रणाली का मजा यह है कि राजकाज में और नीतिगत फैसलों में संसद की कोई भूमिका नहीं है।खास खबर फिर वहीं है कि संसद का मॉनसून सत्र 18 जुलाई से शुरू होगा। कैबिनेट की बैठक में आज इस बात का फैसला लिया गया। 12 अगस्त तक चलने वाले इस सत्र में सरकार जीएसटी संविधान संशोधन बिल पास कराने की कोशिश करेगी। इसके अलावा 25 और बिल भी मॉनसून सत्र में पेश किए जाएंगे।


जीएसटी बिल को इस मॉनसून सत्र में पारित करने के लिए संसदीय कार्य मंत्री वेकैंया नायडू ने विपक्ष से सहयोग की मांग की है। उनका कहना है कि इसके पारित होने से भारत की अर्थव्यवस्था को सुधारने में मदद मिलेगी।



भाड़ में जाये आम जनता,वोटों के अलावा उनके जीने मरने का क्या क्या और पढ़े लिखे जो हैं,उन्हें उनकी खास परवाह करने की कोई जरुरतभी नहीं हैं क्योंकि आज का दिन केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खुशियों भरा रहा। सरकार ने वेतन आयोग की सिफारिशों को मंजूरी दे दी है।ब्रेक्सिट से निपटने का आसार तरीका बाजार में मांग बनाये रखने के लिए नकदी की सप्लाई जारी रहे।कर्मचारियों के वेतन में बढ़तरी से बाजार में भारी जोश इसीलिए हैं और शेयर बाजर बल्ले बल्ले है।मुनाफावसूली मस्तकलंदर खेल है।



बताया जा रहा है कि कर्मचारियों की सेलरी में करीब 23.6 फीसद का इजाफा होगा। कर्मचारियों को 1 जनवरी, 2016 से बढ़ी हुई सैलरी का एरियर भी मिलेगा। पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन ने ट्वीट कर बताया कि केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में 23 फीसद से ज्यादा का इजाफा होगा। इसीके साथ  कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने देश के सभी कर्मचारियों को 2030 तक भविष्य निधि, पेंशन और जीवन बीमा के दायरे में लाने का लक्ष्य तय किया है। ईपीएफओ ने बयान में कहा कि संगठन की ओर से तैयार विजन लेटर में अनिवार्य आधार पर भविष्य निधि, पेंशन तथा बीमा के जरिये सार्वभौमिक सामाजिक सुरक्षा कवरेज का उल्लेख किया गया है।


इसके साथ खबर यह भी है कि कर्मचारी भविष्य निधि कोष संगठन (ईपीएफओ) ईटीएफ के जरिये शेयर बाजारों में अपेक्षाकृत अधिक अनुपात में धन निवेश करने के बारे में 7 जुलाई की बैठक में निर्णय कर सकता है। ईटीएफ के जरिये निवेश पर संगठन को मुनाफा होने लगा है। यह बात आज श्रम मंत्री बंडारू दत्तात्रेय ने कही। दत्तात्रेय ने कामकाज की जगह सुरक्षा से जुड़े मुद्दे पर एक कार्यक्रम में कहा, 'ईटीएफ में ईपीएफओ के निवेश पर एक रपट केंद्रीय न्यासी बोर्ड (सीबीटी) के समक्ष रखी जाएगी। रिपोर्ट अब अच्छी है। हम निवेश का अनुपात बढ़ाने पर फैसला करेंगे और इससे निवेश की मात्रा भी बढ़ेगी।' कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ): की बैठक 7 जुलाई को होनी है। उसकी अध्यक्षता श्रम मंत्री करेंगे। निवेश पर 7 जुलाई को विस्तृत विश्लेषण होना है।


अब केंद्रीय कर्मचारियों को कम से कम 18000 रुपये सैलरी मिलेगी, जबकि बढ़ा हुआ वेतन 1 जनवरी 2016 से मिलेगा। 7वें वेतन आयोग की सिफारिशें लागू होने से सरकारी खजाने पर 1 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा बोझ पड़ेगा। सरकार के इस कदम से 48 लाख कर्मचारी और 55 लाख पेंशनभोगियों को फायदा होगा। साथ ही केंद्रीय कर्मचारियों के ग्रैच्युएटी की रकम 10 लाख रुपये से बढ़ाकर 20 लाख रुपये कर दी गई है। केंद्रीय कर्मचारियों की वेतन बढ़ोतरी से इकोनॉमी में 1 लाख करोड़ रुपये आएंगे। इक्रा की चीफ इकोनॉमिस्ट अदिति नायर का कहना है कि 7वें वेतन आयोग के सुझावों के लागू होने से कंज्यूमर डिमांड बढ़ेगी जिससे जीडीपी को सपोर्ट मिलेगा।


सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों से नागपुर के कर्मचारी काफी खुश नजर आए, हालांकि लुधियाना के कर्मचारी 7वें वेतन आयोग की सिफारिशों से नाखुश दिखें। इधर सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों का विरोध भी शुरू हो गया है।


रेलवे कर्मचारियों ने हड़ताल की धमकी दी है। उन्होंने 11 जुलाई से हड़ताल में जाने का एलान भी किया है।


वहीं मिनरल एक्सप्लोरेशन पॉलिसी को कैबिनेट ने हरी झंडी दिखाई है, इससे माइनिंग कंपनियों को फायदा होगा। इसके अलावा मॉडल शॉप एंड इस्टैब्लिशमेंट एक्ट को भी मंजूरी दी गई है। मॉडल शॉप एंड इस्टैब्लिशमेंट एक्ट लागू होने से शॉपिंग मॉल्य और रेस्टोरेंट 24 घंटे खुले रहेंगे। मॉडल शॉप एंड इस्टैब्लिशमेंट एक्ट को मंजूरी मिलने से रेस्टोरेंट, मल्टीप्लेक्स और रिटेल शेयरों में तेजी देखने को मिली। मिनरल एक्सप्लोरेशन पॉलिसी मिलने के बाद माइनिंग शेयरों में खासी तेजी देखने को मिली। 7वें वेतन आयोग की सिफारिशों को मंजूरी मिलने के बाद डिमांड बढ़ने की उम्मीद में रियल एस्टेट, ऑटो और सीमेंट कंपनियों के शेयरों में खासी तेजी देखने को मिली।


नई दिल्ली में केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली ने सातवां वेतन आयोग की रिपोर्ट लागू करने के कैबिनेट के फैसले के बारे में मीडिया को जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस आयोग की रिपोर्ट को लागू करने से सरकार पर सालाना 1.02 लाख करोड़ रुपये का सालाना भार आएगा।


मीडिया के मुताबिक जेटली की कही बातों का मुख्य अंश -

  • 3 बड़े हाइवे प्रोजेक्‍टस को कैबिनेट की मंजूरी।

  • पंजाब, ओडिशा और महाराष्‍ट्र में हाइवे का प्रस्‍ताव।

  • महिलाओं के लिए रोजगार का अवसर बढ़ाने की कोशिश।

  • महिलाओं को देर तक काम करने की इजाजत का प्रस्‍ताव।

  • 5वां पे कमिशन आया था तो सरकार को उस पर निर्णय लेने के लिए 19 महीने लगे, जबकि 6वें में 36 महीने लगे थे।

  • पे और पेंशन के संबंध में कमिशन की सिफारिशों को सरकार ने स्‍वीकार किया है। 1 जनवरी 2016 से लागू होंगी।

  • 47 लाख सरकारी कर्मचारी और 56 लाख पेंशनर्स पर प्रभाव पड़ेगा।

  • निजी सेक्‍टर से सरकारी सेक्‍टर की सैलरी की तुलना की गई। निजी सेक्‍टर से तुलना के आधार पर सिफारिश की गई।

  • कमेटी की सिफारिशें आने तक मौजूदा भत्‍ते जारी रहेंगे।

  • सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों को अधिकतर स्वीकार किया गया है।

  • ग्रुप इंश्‍योरेंस के लिए सैलरी से कटौती की सिफारिश नहीं मानी।

  • इस साल एरियर का 12 हजार करोड़ का अतिरिक्‍त बोझ पड़ेगा।

  • क्लास वन की सैलरी की शुरुआत 56100 रुपये होगी।

  • वेतन आयोग रिपोर्ट में जो भी कमी है उसे एक समिति देखेगी।

  • ग्रैच्युटी को 10 लाख बढ़ाकर 20 लाख किया गया।

  • एक्स ग्रेशिया लंपसम भी 10-20 लाख से बढ़ाकर  25-45 लाख रुपये किया गया।

  • वेतन आयोग द्वारा सुझाए गए भत्तों पर वित्त सचिव अध्ययन करेंगे और फिर इस अंतिम निर्णय होगा।

  • कुछ कर्मचारी संगठनों के विरोध के प्रश्न पर जेटली ने कहा कि विरोध का कोई औचित्य नहीं है।

इससे पहले जेटली ने ट्वीट कर कहा था कि सरकारी कर्मचारियों के वेतन और पेंशनभोगियों के पेंशन में ऐतिहासिक वृद्धि करेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों को मंजूरी दे दी।


मंत्रिमंडल की बैठक के बाद जेटली ने एक ट्वीट में कहा, "सातवें केंद्रीय वेतन आयोग द्वारा केंद्र सरकार के अधिकारियों, कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को उनके वेतन और भत्तों में ऐतिहासिक वृद्धि पर बधाई।" वेतन आयोग की सिफारिशों को मिली मंजूरी का लाभ केंद्र सरकार के करीब 47 लाख कर्मचारियों और 52 लाख पेंशनभोगियों को मिलेगा। जेटली बुधवार को ही बाद में अन्य विवरणों की और जानकारी देंगे।


बहरहाल आम नागरिकों के हक हकूक और उनके संवैधानिक, नागरिक और मानवाधिकारों के मामले में कहीं भी संसदीय हस्तक्षेप नहीं है।


आर्थिक सुधार हों या विदेशी पूंजी निवेश या विदेशी मामलों में राष्ट्रहित या सीधे तौर पर देश के प्राकृतिक संसाधनों का मामला,हमारे जनप्रतिनिधि हाथ पांव कटे परमेश्वर हैं और अब शत प्रतिशत निजीकरण और शत प्रतिशत विनिवेश के कायाकल्प के दौर में सनातन भारत के आधुनिक यूनान बनने की पागल दौड़ में भारतीय संसद की बची खुची भूमिका भी खत्म है।


केंद्र सरकार तो संसद की परवाह करती ही नहीं है,किसी मंत्री को भी किसी की परवाह नहीं करनी है।


अंधाधुंध विकास के बहाने अबाध पूंजी के लिए सारे दरवाजे और खिड़कियां खोल दिये गये हैं। परियोजनाओं की मंजूरी में तेजी लाने के लिये सरकार ने विभागों और मंत्रालयों के वित्तीय अधिकार बढ़ा दिये हैं।केंद्र सरकार के मंत्री  अब 500 करोड़ रुपये तक की परियोजनाओं को मंजूरी दे सकेंगे। अब तक उन्हें केवल 150 करोड़ रुपये तक की परियोजनाओं और कार्यक्रमों को मंजूरी देने की शक्ति प्राप्त थी।


निरंकुश सत्ता ने अभिनव आर्थिक सुधार के तहत सत्ता का अभूतपूर्व विकेंद्रीकरण कर दिया है और इसके तहत अत्यधिक केंद्रीयकरण के आरोप का सामना करने वाली केंद्र सरकार ने अपने मंत्रालयों को चार गुना अधिक वित्तीय अधिकार प्रदान कर दी है।


मतलब यह कि जनता के अच्छे दिन जब आयेंगे,तब आयेंगे, मंत्रालयों और मंत्रियों के दिन सुनहरे हैं और राजकाजाऔर राजधर्म की स्वच्छता पर मंतव्य राष्ट्रद्रोह भी हो सकता है,इसलिए यह कहना जोखिमभरा है।


बहरहाल  अब हर मंत्री चाहे तो देश में कहीं भी नियमागिरि या बस्तर या दंडकारण्य में कहीं भी आदिवासियों के सीने पर या अन्यत्र कहीं भी समुद्र तट,अभयारण्य या उत्तुंग हिमाद्रिशिखर पर स्थानीय जनगण या स्थानीय निकायों की कोई सुनवाई किये बिना, पर्यावरण हरी झंडी के बिना, किसी संस्थागत मंजूरी के बिना,संसदीय अनुमति के बिना अबाध पूंजी की निरमल गंगा बहा सकते हैं और उस गंगा में हाथ धोने की आजादी भी होगी।


गौरतलब है कि उदारीकरण के ईश्वर की विदाई के लिए वैश्विक व्यवस्था का महाभियोग नीतिगत विकलांगकता का रहा है जिसकी वजह से अरबों अरबों डालर की परियोजनाएं लटकी हुई थीं।


जाहिर है कि अब लंबित और विवादित परियोजनाओं को चालू करने के लिए कहीं किसी अवरोध को खत्म करने के लिए  सरकार या संसद के हस्तक्षेप की जरुरत भी नहीं होगी।


कोई भी केंद्रीय मंत्री अपने स्तर पर पांच सौ करोड़ की परियोजना मंजूर करने की स्थिति में दिशा दिशा में विकास के जो अश्वमेधी घोड़े कारपोरेट लाबिंग और हितों के मुताबिक दौड़ा सकेंगे,उसपर संसद या भारतीय जनगण का कोई अंकुश नहीं होगा,मंत्री के हाथ मजबूत करने का मतलब यही है।


वित्त मंत्रालय के अनुसार मंत्रियों को गैर-योजनागत परियोजनाओं को मंजूरी देने के संबंध में प्रशासनिक मंत्रालयों के प्रभारी मंत्री के लिए सीमा बढ़ाकर 500 करोड़ रुपये तक दी है। अब केंद्रीय मंत्री 500 करोड़ रुपये तक की परियोजनाओं को मंजूरी दे सकेंगे।


अब तक यह सीमा 150 करोड़ रुपये थी। मंत्रालय का कहना है कि 500 करोड़ रुपये से 1,000 करोड़ रुपये तक की परियोजनाओं को मंजूरी देने की शक्ति वित्त मंत्री के पास होगी। वहीं 1000 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं को मंजूरी के लिए कैबिनेट या कैबिनेट की आर्थिक मामलों संबंधी समिति के पास जाना पड़ेगा।


सरकार ने यह फैसला सरकार के अलग-अलग स्तरों पर परियोजनाओं को मंजूरी देने के संबंध में प्रक्रिया में बदलाव कर लिया है। मंत्रालय का कहना है कि केंद्र सरकार के सभी मंत्रालयों और विभागों के सभी प्रकार के गैर-योजनागत व्यय के संबंध में मंजूरी देने का काम करने वाली समिति अब 300 करोड़ रुपये तक के व्यय के प्रस्तावों को मंजूरी दे सकेगी। अब तक इस समिति को 75 करोड़ रुपये तक के प्रस्ताव को मंजूरी देने का अधिकार था।


वहीं संबंधित मंत्रालय की स्थाई वित्त समिति अब 300 करोड़ रुपये तक की गैर-योजनागत परियोजनाओं के प्रस्तावों पर विचार करेगी। सरकार ने परियोजनाओं की बढ़ी लागत के संबंध में भी सचिवों और फाइनेंशियल एडवाइजर्स के अधिकार बढ़ाए हैं।


एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ईटीएफ) की यूनिटों को बाजार में शेयरों की तरह ही खरीदा बेचा जा सकता है। इस फंड का पैसा चुनिंदा शेयरों, बांड, जिंस और सूचकांक आधारित अनुबंधों में लगाया जाता है। ईपीएफओ ने पिछले साल अगस्त में ईटीएफ में निवेश शुरू किया था पिछले वित्त वर्ष के दौरान ईपीएफओ में बढ़े हुए कोष का पांच प्रतिशत ईटीएफ में जमा किया गया था। अब इस अनुपात को और बढ़ाने का विचार चल रहा है। मंत्री ने कहा, 'ईपीएफओ के न्यासी विभिन्न संबद्ध पक्षों के साथ परामर्श करने के बाद ईटीएफ में निवेश का अनुपात बढ़ाने के संबंध में फैसला करेंगे।'


दत्तात्रेय ने कहा, 'रपट के विश्लेषण पर विचार के बाद मैं अध्यक्ष के तौर पर सीबीटी के अन्य सदस्यों के साथ ईटीएफ में निवेश का अनुपात बढ़ाने पर चर्चा करुंगा। पिछले साल यह पांच प्रतिशत था। वित्त मंत्रालय के निवेश पैटर्न के लिहाज से यह 15 प्रतिशत तक जा सकता है।' मंत्री ने कहा कि 31 मार्च 2016 तक 6,577 करोड़ रुपये की राशि का निवेश किया था जो 0.37 प्रतिशत बढ़कर 6,602 करोड़ रुपये हो गया। 30 अप्रैल 2016 को 6,674 करोड़ रुपये का निवेश 1.68 प्रतिशत बढ़कर 6,786 करोड़ रुपये हो गया। यह प्रस्ताव कानून विभाग के पास जाएगा जिसके बाद यह मंजूरी के लिए मंत्रिमंडल के पास भेजा जाएगा।


मंत्री ने कहा कि फैक्ट्री अधिनियम में पेशवर सुरक्षा एवं स्वास्थ्य सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षा आकलनकर्ताओं के लिए नए प्रावधान पेश करने की भी जरूरत है। सुरक्षा आकलनकर्ताओं से जुड़ा प्रस्ताव कानून मंत्रालय के पास जाएगा और फिर यह मंत्रिमंडल के पास जाएगा। श्रम मंत्रालय के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि सुरक्षा आकलनकर्ता की अवधारणा पेश करने के लिए संबंध में त्रिपक्षीय परामर्श पेश किया जा चुका है क्योंकि इस संबंध में दो दौर की वार्ता हुई है।


ब्रेक्सिट के बाद से दुनियाभर के बाजारों में उतार-चढ़ाव बना हुआ है। और अब भारत पर इसका कितना असर होगा इसपर बात करते हुए एचडीएफसी के वाइस चेयरमैन और सीईओ केकी मिस्त्री ने कहा कि ब्रेक्सिट का भारत पर सीधा असर होने की आशंका नहीं है। लेकिन आगे रुपया कुछ कमजोर हो सकता है। आरबीआई ने फॉरेक्स का अच्छा इस्तेमाल किया है।


केकी मिस्त्री ने ये भी कहा कि करेंसी पर करेंट अकाउंट डेफिसिट का असर दिख सकता है। पूरी दुनिया में कहीं ग्रोथ नहीं हुई है, लेकिन भारत में हालात बेहतर नजर आ रहे हैं। बाजार में अब भी लिक्विडिटी बनी हुई है। रुपया 5-7 फीसदी और कमजोर होना चाहिए। आगे निवेश बढ़ने से एनपीए घटेगा और ग्रोथ बढ़ेगी।

इसी बीच केंद्रीय मंत्रिमंडल ने दुकानों, शॉपिंग मॉल व अन्य प्रतिष्ठानों को साल के 365 दिन खुला रखने की अनुमति देने वाले एक मॉडल कानून को आज मंजूरी दे दी। इस कानून से इन प्रतिष्ठानों को अपनी सुविधा के अनुसार कामकाज करने यानी खोलने व बंद करने का समय तय करने की सुविधा मिलेगी। इस कानून के दायरे में विनिर्माण इकाइयों के अलावा वे सभी प्रतिष्ठान आएंगे जिनमें 10 या अधिक कर्मचारी हैं पर यह विनिर्माण इकाइयों पर लागू नहीं होगा।


यह कानून इन प्रतिष्ठानों को खुलने व बंद करने का समय अपनी सुविधा के अनुसार तय करने तथा साल के 365 दिन परिचालन की अनुमति देता है। इसके साथ ही इस कानून में पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था के साथ महिलाओं को रात्रिकालीन पारी में काम पर लगाने की छूट तथा पेयजल, कैंटीन, प्राथमिक चिकित्सा व क्रेच जैसी सुविधाओं के साथ कार्यस्थल का अच्छा वातावरण रखने का प्रावधन किया गया है।


सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया, 'द मॉडल शॉप्‍स ऐंड इस्टेबलिशमेंट (रेग्यूलेशन ऑफ इंप्लायमेंट ऐंड कंडीशन ऑफ सर्विसेज) बिल 2016 को मंत्रिमंडल ने मंजूरी दे दी है।' इस मॉडल कानून के लिए संसद की मंजूरी की जरूरत नहीं होगी। श्रम मंत्रालय द्वारा रखे गए प्रस्ताव के तहत राज्य अपनी जरूरत के हिसाब से संशोधन करते हुए इस कानून को अपना सकते हैं। इस कानून का उद्देश्य अतिरिक्त रोजगार सृजित करना है क्योंकि दुकानों व प्रतिष्ठानों के पास ज्यादा समय तक खुले रहने की आजादी होगी जिसके लिए अधिक श्रमबल की जरूरत पड़ेगी।


यह आईटी व जैव प्रौद्योगिकी जैसे उच्च दक्ष कर्मचारियों के लिए दैनिक कामकाजी घंटों (नौ घंटे) तथा साप्ताहिक कामकाजी घंटों (48 घंटे) में भी छूट देता है। इस कानून को विधाई प्रावधानों में समानता लाने के लिए डिजाइन किया गया है जिससे सभी राज्यों के लिए इसे अंगीकार करना आसान होगा और देश भर में समान कामकाजी माहौल सुनिश्चित होगा।


--
Pl see my blogs;


Feel free -- and I request you -- to forward this newsletter to your lists and friends!

Monday, June 27, 2016

hastakshep Updates:भारत-बांग्लादेश के अल्पसंख्यकों की जान माल की रक्षा भारत सरकार की जिम्मेदारी- राजा सेन

हस्तक्षेप के संचालन में छोटी राशि से सहयोग दें

LATEST

Samajwadi Party
आजकल

…तो राजा भैया को भी निकाल कर दिखाओ, मिस्टर क्लीन

मसीहुद्दीन संजरी समाजवादी पार्टी ने कौमी एकता दल
Read More
Bigul Mazdoor
बहस

नाकाम सरकार और संघ परिवार नफ़रत की खेती में जुट चुके हैं !

इनके गन्दे इरादों को रोकने
Read More
अखिलेश यादव
ENGLISH

AKHILESH YADAV SAYS CLEANING OF HINDON RIVER WILL START SOON

Akhilesh Yadav says cleaning of Hindon river will
Read More
एक मछली की कहानी के ज़रिये परमाणु रिसाव के ख़तरों से आगाह करती ज़बर्दस्त नाट्य प्रस्तुति इप्टा-इंदौर द्वारा कोलकाता के माइम कलाकार श्री सुशान्त दास की माइम प्रस्तुतियों का आयोजन
देश

एक मछली की कहानी के ज़रिये परमाणु रिसाव के ख़तरों से आगाह करती ज़बर्दस्त नाट्य प्रस्तुति

इप्टा-इंदौर द्वारा
Read More
अखिलेश यादव
उत्तर प्रदेश

वाह रे समाजवाद ! गिनीज बुक में नाम के लिए उजाड़ा जा रहा आदिवासियों को

न्यायालय का सम्मान
Read More
रविवार को कोलकाता के नजदीक बारासात में निखिल भारत बंगाली उद्वास्तु समिति के कैडर कैंप के सिलसिले में देश भर के कार्यकर्ताओं की बैठक में भारत के स्वतंत्रता संग्राम के महान क्रान्तिकारी व इंडियन रिपब्लिकन आर्मी के संस्थापक और चटगांव विद्रोह के नेता, सुप्रसिद्ध क्रांतिकारी सूर्यसेन यानी मास्टरदा के पौत्र राजा सेन
देश

भारत-बांग्लादेश के अल्पसंख्यकों की जान माल की रक्षा भारत सरकार की जिम्मेदारी- राजा सेन

पलाश विश्वास कोलकाता। रविवार
Read More
Opinion
आजकल

सामाजिक न्याय के लक्ष्य को प्राप्त नहीं कर सकती जाति आधारित राजनीति

दलित राजनीति : पहचान बनाम पुनर्वितरण
Read More
Satyam Bruyat Justice Markandey Katju
COLUMN

THE INDIAN REVOLUTION IS COMING

By Justice Markandey Katju I had said in my earlier posts that our national
Read More
Himanshu Kumar हिमांशु कुमार, प्रसिद्ध गांधीवादी सामाजिक कार्यकर्ता हैं। उनकी फेसबुक टाइमलाइन से साभार
आजकल

भाजपा जानती है अम्बेडकर के विचार भाजपा और संघ का अन्त कर सकते हैं

भाजपा सरकार ने अम्बेडकर
Read More
"आहंग" ने डॉ. हिरण्य हिमकर के लेखन- निर्देशन में दो नाटकों का मंचन किया।
कैंपस

नाटक के माध्यम से दर्शकों तक पहुँचीं दबी-कुचली आवाजें

नीरज कुमार नई दिल्ली। 22 दिनों के नाटक वर्कशॉप
Read More
बादल सरोज। लेखक माकपा की मध्य प्रदेश इकाई के सचिव हैं।
आजकल

साम्यवाद की मृत्यु की घोषणा करने वाले कहाँ हैं

बादल सरोज लन्दन हड़कंप : त्वरित टिप्पणी इंग्लैंड की
Read More
CPI(M)
देश

11 से 17 जुलाई तक माकपा का विरोध सप्ताह

सूखा, मंहगाई, बेरोजगारी आदि पर माकपा बैठक में आंदोलन
Read More
Pushkar Raj, The writer is a Melbourne based human rights researcher and writer. Formerly he campaigned for police reform in India and was the national general secretary of People's Union for Civil Liberties (PUCL)
ENGLISH

NEGOTIATING WITH UNDECLARED EMERGENCY

Dr. Pushkar Raj Last month, Hyderabad police registered a case against Prof. Kancha Ilaiah
Read More
Modi
आजकल

मोदी साहब केवल देश ही नहीं बेच रहे, बल्कि उसे बांट भी रहे

महेंद्र मिश्र मोदी साहब केवल
Read More
महेंद्र मिश्र, लेखक वरिष्ठ पत्रकार व राजनीतिक विश्लेषक हैं।
आजकल

मोदीजी, देश की छवि को कितना बट्टा और लगाओगे?

महेन्द्र मिश्र एनएसजी मामले पर मोदी सरकार की कूटनीति
Read More
Pro. bhim singh press conference (Chief Patron of National Panthers Party & Member of National Integration Council)              
जम्मू कश्मीर

महबूबा मुबारक, संसद में रहकर 370 में संशोधन की जंग लड़ें

पैंथर्स सुप्रीमो की महबूबा को मुबारक कहा
Read More
सुनील खोब्रागडे संपादक, जनतेचा महानायक मुंबईSunil Khobragade Editor, Marathi Daily Mahanayak and Republican
मत

बौद्धांच्या सवलतींचा संभ्रम

सुनील खोब्रागडे Sunil Khobragade अनुसूचित जातीतून धर्मांतरीत झालेल्या बौद्धांना केंद्र शासनाच्या नोकरी, शिक्षण व इतर
Read More
डॉ आंबेडकर के निवास और प्रेस पर भाजपा सरकार ने बुलडोजर चलाया। चित्र Rajendra Patode की फेसबुक टाइमलाइन से साभार। https://www.facebook.com/photo.php?fbid=789249051175227&set=a.321135587986578.58618.100002704182208&type=3&theater
देश

डॉ आंबेडकर के निवास और प्रेस पर भाजपा सरकार ने बुलडोजर चलाया ?

नई दिल्ली। खबर है कि
Read More
rp_News-from-states-300x162.jpg
ENGLISH

MUNICIPAL CORPORATION DHARAMSALA EVICTED THE 35 YEAR OLD CHARAN KHAD SLUM

New Delhi. The Municipal Corporation Dharamsala (MCD)
Read More
Randheer Singh Suman, रणधीर सिंह सुमन
लोकसंघर्ष

पत्रकारों के लिए डेंजर जोन बना यूपी, अखिलेश सरकार मस्त

पुलिस महानिदेशक फेल रणधीर सिंह सुमन बाराबंकी जनपद
Read More
David Cameron, Prime Minister of UK and Leader of the Conservative Party
आजकल

ब्रिटेन आउट, कैमरुन आउट! संप्रभु ब्रिटिश नागरिकों ने यूरोपीय समुदाय के धुर्रे बिखेर दिये

संप्रभु ब्रिटिश नागरिकों ने यूरोपीय
Read More
मिलिये इनसे... ये हैं कोंकणी ब्राह्मण परिवार की एकलौती संतान.... सुधा भारद्वाज... यूनियनिस्ट, एक्टिविस्ट और वकील...
शख्सियत

सुधा भारद्वाज सिर्फ सुधा ही हो सकती थीं और कोई नहीं

सुधा भारद्वाज होना मेरे आपके बस की
Read More

पोस्ट्स नेविगेशन

1 2 3  507 Older


--
Pl see my blogs;


Feel free -- and I request you -- to forward this newsletter to your lists and friends!

Friday, June 24, 2016

महत्वपूर्ण खबरें और आलेख ब्रिटेन आउट, कैमरुन आउट! संप्रभु ब्रिटिश नागरिकों ने यूरोपीय समुदाय के धुर्रे बिखेर दिये


हस्तक्षेप के संचालन में छोटी राशि से सहयोग दें

Latest

Randheer Singh Suman, रणधीर सिंह सुमन
लोकसंघर्ष

पत्रकारों के लिए डेंजर जोन बना यूपी, अखिलेश सरकार मस्त

पुलिस महानिदेशक फेल रणधीर सिंह सुमन बाराबंकी जनपद
Read More
David Cameron, Prime Minister of UK and Leader of the Conservative Party
आजकल

ब्रिटेन आउट, कैमरुन आउट! संप्रभु ब्रिटिश नागरिकों ने यूरोपीय समुदाय के धुर्रे बिखेर दिये

संप्रभु ब्रिटिश नागरिकों ने यूरोपीय
Read More
मिलिये इनसे... ये हैं कोंकणी ब्राह्मण परिवार की एकलौती संतान.... सुधा भारद्वाज... यूनियनिस्ट, एक्टिविस्ट और वकील...
शख्सियत

सुधा भारद्वाज सिर्फ सुधा ही हो सकती थीं और कोई नहीं

सुधा भारद्वाज होना मेरे आपके बस की
Read More
Pro. bhim singh press conference (Chief Patron of National Panthers Party & Member of National Integration Council)              
जम्मू कश्मीर

मोदी जहाज उड़ाने के चक्कर में देश की सुरक्षा को भूल चुके हैं

पैंथर्स सुप्रीमो ने पाक सेना
Read More
David Cameron, Prime Minister of UK and Leader of the Conservative Party
English

David Cameron resigns! If British citizens can, if Americans can why can we not?

Palash Biswas If British
Read More
NAPM
आयोजन

नशामुक्ति – शराब बंदी पर जनसंगठनों का राष्ट्रीय सम्मेलन

नशामुक्ति – शराब बंदी : जनसंगठनों का राष्ट्रीय सम्मेलन 1 जुलाई,
Read More
Himanshu Kumar हिमांशु कुमार, प्रसिद्ध गांधीवादी सामाजिक कार्यकर्ता हैं। उनकी फेसबुक टाइमलाइन से साभार
आजकल

जातिपाति निकाल दो तो हिन्दुओं के पास बचेगा क्या ?

हिमांशु कुमार Himanshu Kumar गुजरात में ह्यूमन रिसोर्स
Read More
Shailendra Kumar Shukla शैलेन्द्र कुमार शुक्ला, लेखक म.गां.अं.हिं.वि., वर्धा में शोधार्थी हैं।
आजकल

डलहौजी के रास्ते पर चल रही देश की सरकार

शैलेन्द्र कुमार शुक्ल डलहौजी ने भारत पर ज्यादा दिन
Read More
शिक्षा विभाग के निदेशक और उनके साथ आई टीम छात्रों से वस्तुस्थिति की जानकारी लेते हुए।
आंदोलन/ सरोकार

आज आन्दोलन के कवि होते भी हैं क्या?

रंजीत वर्मा प्रभारी प्राचार्य चंद्रभूषण श्रीवास्तव को प्रशासन ने एक
Read More
The President of All India Refugee organization NIKHIL Bharat Bengali Udvastu Samanyaya Samiti President Dr. Subodh Biswas
English

Bengali refugees in Karnataka would get citizenship.

Nagpur. NIKHIL BHARAT BENGALI UDBASTU SAMANWAY SAMITEE President Dr.Subodh Biswas said
Read More
प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता तीस्ता सीतलवाड़ ने कहा है कि हिंसक भीड़ के समर्थन में न्यायपालिका का आना फासीवाद के आने का संकेत है। "वर्तमान दौर में साम्प्रदायिकता की चुनौतियां और हमारी भूमिका" विषय पर सेमिनार में अपने विचार व्यक्त करते हुए तीस्ता सीतलवाड़
उत्तर प्रदेश

हिंसक भीड़ के समर्थन में न्यायपालिका का आना फासीवाद का संकेत- तीस्ता सीतलवाड़

अर्जुन प्रसाद स्मृति समारोह लखनऊ।
Read More
Pro. bhim singh press conference (Chief Patron of National Panthers Party & Member of National Integration Council)              
English

Pak Army General's statement, baseless- Prof. Bhim Singh

NPP Supremo describes Pak Army General's statement, 'India poses
Read More
Mamata Banarjee
देश

उसी नंदीग्राम में फिर भूमि अधिग्रहण है, जिससे दीदी मुमं बनीं

उसी नंदीग्राम में फिर भूमि अधिग्रहण है!
Read More
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी)
English

NHRC notice to the Government of Karnataka

NHRC notice to the Government of Karnataka over reported de-recognition of
Read More
Mahatma Gandhi Antarrashtriya Hindi Vishwavidyalaya
कैंपस

आरक्षण -अंबेडकर स्टूडेंट्स फ़ोरम ने हिंदी विश्वविद्यालय प्रशासन के ख़िलाफ मोर्चा खोला

आरक्षण का पालन न किए जाने
Read More
पलाश विश्वास । लेखक वरिष्ठ पत्रकार, सामाजिक कार्यकर्ता एवं आंदोलनकर्मी हैं । आजीवन संघर्षरत रहना और दुर्बलतम की आवाज बनना ही पलाश विश्वास का परिचय है। हिंदी में पत्रकारिता करते हैं, अंग्रेजी के लोकप्रिय ब्लॉगर हैं।
आपकी नज़र

ब्रेक्सिट संकट-मिथ्या हिंदुत्व के फर्जी एजंडे से कल्कि महाराज ने भारत को फिर यूनान बनाने की ठान ली

Latest News Hastakshep
English

Attack on Democratic and Constitutional Values: A Rising Fascist Trend

Anti-Emergency Day : Meeting 5 PM,25th June 2016
Read More
Subramaniam Swamy SUBRAMANIAN
आजकल

संघ परिवार वित्तीय प्रबंधन भी नागपुर से चाहता है, स्वामी के हमले इसीलिए!!!

पलाश विश्वास राजन ने पूंजी
Read More
BP Mahesh Chandra Guru मैसूर विश्‍वविद्यालय के पत्रका‍रिता विभाग में प्रोफेसर व फूले-आम्‍बेडकरवादी लेखक बीपी महेश चंद्र गुरू
आजकल

आपको आपके ही लोगों से पिटवाएगा फासिस्ट

रंजीत वर्मा 20 जून को प्रोफेसर गुरू की जमानत याचिका खारिज।
Read More
Teesta Setalvad
आजकल

गुलबर्ग हत्याकांड-देरी से मिला अधूरा न्याय

नेहा दाभाड़े गत 2 जून 2016 को एक विशेष न्यायालय ने गुजरात
Read More
Views on news hastakshep
मुद्दा

बूढ़े जर्जर हिमालय के सीने पर दहकता मानसून

समूचे जीवन चक्र से ओत प्रोत जुड़ी मनुष्यता ही शकुंतला
Read More
Himanshu Kumar हिमांशु कुमार, प्रसिद्ध गांधीवादी सामाजिक कार्यकर्ता हैं। उनकी फेसबुक टाइमलाइन से साभार
Uncategorized

दलित, शूद्र और औरतों का असली दुश्मन संघ का फर्जी धर्म है

हिमांशु कुमार भारत की धर्म संस्कृति
Read More

पोस्ट्स नेविगेशन

2 3 … 506 Older

--
Pl see my blogs;


Feel free -- and I request you -- to forward this newsletter to your lists and friends!
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

PalahBiswas On Unique Identity No1.mpg

Tweeter

Blog Archive

Welcome Friends

Election 2008

MoneyControl Watch List

Google Finance Market Summary

Einstein Quote of the Day

Phone Arena

Computor

News Reel

Cricket

CNN

Google News

Al Jazeera

BBC

France 24

Market News

NASA

National Geographic

Wild Life

NBC

Sky TV